कोरोना वायरस के कारण हफ्तों से नहीं छआ अपना चेहराः अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रप

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से कहा, मैंने हफ्तों से. हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है! मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान के बाद टिवटर यूजर्स एक्टिव हो गए और उन्होंने तुरंत पिछले कुछ हफ्तों के दौरान ली गई राष्टपति की तस्वीरें पोस्ट की। इसमें व्हाइट हाउस की बैठकों के दौरान वह अपने हाथ से अपनी ठोडी को आराम देते दिखाई दे रहे हैं। अन्य में वह अपने चेहरे को छते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप कई बार कह चके हैं कि वह जमोआब (कीटाणुओं का अत्यधिक भय) से पीडित हैं और साथ ही स्वच्छता के प्रति जुनून रखते हैं। साउथवेस्ट, यूनाइटेड, अमेरिकन और जेटब्ल सहित देश की मख्य एयरलाइन्स के प्रमुखों के साथ कोरोनोवायरस पर चचा करने के लिए व्हाइट हाउस में बलाई गई एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टिप्पणी की। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद बकिंग्स के कैंसिल होने से एयलाइन्स को काफी नकसान उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वायरस से संक्रमित होने की संभावना को कम करने के तरीके के रूप में यएस सेंटस फॉर डिजीज कंटोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने चेहरेको नाछएं इसमें भी विशेषकर आंखें. नाक और मंह शामिल हैं।अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम मेंमदद के लिए 8.3 अबर डॉलर के आपातकालीन कोष से संबंधित विधेयक पारित किया है और इसे आगेकी मंजूरी के लिए ऊपरी सदन सीनेट में भेज दिया गया है। सदन में बुधवार को इस विधेयक पर मतदान हुआ। विधेयक के पक्ष में _415 जबकि विपक्ष में महज दो वोट पड़े। इसे आगे की कार्यवाही । के लिए ऊपरी सदन सीनेट में भेज दिया गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी है और 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। दुनिया भर में 90000 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और संक्रमण से जडी जटिलताओं के कारण 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।