कोरोना वायरस की दहशत, होटल ने नॉनवेज और अंडों को बैन किया

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर केद्र सरकार की एडवाइजरी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में असर दिखने लगा है. लखनऊ जिला प्रशासन ने खले में मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी ना क हाटल न भी अपने यहां नॉनवेज और अंडों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब और अंडों होटल चिकन और मटन से बना डिश नहीं परोसेगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर बने दहशत के हालात को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी है.कोरोना के खिलाफ जंग में लखनऊ का चौधरी चरण सिंह इटरनशनल एयरपाट भा मुस्तैद है. बाहर मुल्कों से आने वाली सभी फ्लाइट के यात्रियों की अंडों को बैन स्पेशल स्कैनिंग की जा रही है. चीन, इटली, कोरिया, ईरान सऊदी अरब और उत्तर पर्व के देशों से आने वाले मुसाफिरों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरते ही डॉक्टर्स की टीम सभी मुसाफिरों की स्कैनिंग कर रही है और जिनको भी बुखार के लक्षण दिखता है, उन्हें आइसोलेट करके हॉस्पिटल भेज दिया जाता है.आज भी अबूधाबी से आई फ्लाइट में कानपुर निवासी सौरभ पांडे को संदिग्ध पाते ही लोकबंधु हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया, जहां उनकी जांच जारी है. डॉक्टर्स का कहना है कि इंटरनेशनल फ्लाइट के सभी मुसाफिरों को एक फॉर्म फ्लाइट में ही दे दिया जाता है, जिसमें वो अपनी मेडिकल और यात्रा.